Latest

ओलिंपिक का प्रसारण कर MUKESH AMBANI की वायकॉम18 ने मचाया धमाल, 1,500 करोड़ मिनट से ज्यादा समय तक लोगों ने देखे मैच

MUKESH AMBANI : वायकॉम18 को पेरिस ओलिंपिक 2024 के प्रसारण में शानदार सफलता मिली है। वायकॉम18 ने पहली बार ओलिंपिक का प्रसारण किया था और इसके टेलीविजन एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने मैचों का लुत्फ उठाया। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है कि जियोसिनेमा और स्पोर्ट्स18नेटवर्क पर 17 करोड़ से अधिक लोगों ने ओलिंपिक मैच देखे और कुल मिलाकर उन्होंने 1,500 करोड़ मिनट से अधिक समय बिताए।

MUKESH AMBANI : भारत में ओलिंपिक का प्रसारण पहली बार एक साथ 20 फीड में हुआ। खेल प्रेमी अपने पसंदीदा खेल एवं भारतीय खिलाड़ियों के मैच जियोसिनेमा पर किसी भी समय और किसी भी डिवाइस पर निःशुल्क देख सकते थे। इस तरह, 2024 के ओलिंपिक को सबसे अधिक संख्या में लोगों ने टेलिविजन एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा। दर्शकों के लिए मैच देखने का अनुभव बेहतरीन बनाने के लिए 4के में 17 खेलवार और 3 क्यूरेटेड फीड उपलब्ध थे।

MUKESH AMBANI : भारत में ओलिंपिक प्रसारण में विज्ञापन के लिए रिकॉर्ड 69 ब्रांडों ने शिरकत की। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इससे टोक्यो ओलिंपिक के मुकाबले विज्ञापन राजस्व के रूप में 2.6 गुना ज्यादा कमाई हुई। रिलायंस फाउंडेशन, एसबीआई और जेएसडब्ल्यू वायकॉम18 के को-प्रजेंटिंग पार्टनर थे। कोका-कोला इंडिया लिमिटेड और हरबललाइफ एसोसिएट पार्टनर थीं। अन्य बड़ी विज्ञापनदाता कंपनियों में आरबीआई, एम्फी, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एयर इंडिया, बकार्डी मार्टिनी इंडिया लिमिटेड, एमआरएफ आदि शामिल थीं।

वायकॉम18 में डिजिटल सीईओ किरण मणि ने एक बयान में कहा, ‘पेरिस ओलिंपिक इस बात का नायाब उदाहरण है कि किस तरह क्रिकेट से इतर दूसरे खेल लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं और भारतीय दर्शकों के बीच इनकी पैठ बढ़ रही है। दर्शकों की संख्या और विज्ञापनदाताओं का उत्साह इस बात का सबूत है। हम लगातार कोशिश करते रहे हैं कि टेलिविजन और डिजिटल माध्यम में मैच देखने के दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाया जाए। इसके साथ ही हमारी यह भी कोशिश रहती है कि विज्ञापनदाता बखूबी अपना प्रचार-प्रसार कर अपने उपभोक्ताओं तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकें।’

वायकॉम18 ने चार भाषाओं में ओलिंपिक मैचों का प्रसारण किया था और खेलों की बारीक बातें समझाने के लिए पूर्व ओलिंपिक खिलाड़ियों की एक टीम भी तैयार कर रखी थी।

READ MORE : https://श्रीलंकाई नौसेना की कार्रवाई: तमिलनाडु के 11 मछुआरे पकड़े गए, सीएम ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की

विज्ञप्ति के अनुसार वायकॉम ने मैचों के प्रसारण के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रखी थी और 20 से अधिक लोगों की टीम छह कार्यक्रम स्थलों पर तैनात कर रखी थी। ओलिंपिक का उद्घाटन समारोह स्पोर्ट्स18 नेटवर्क, कलर्स नेटवर्क, वीएच1 और एमटीवी पर भी उपलब्ध कराया गया था। जियो सिनेमा पर यह पहले से ही निःशुल्क उपलब्ध था।

Back to top button