msru ने black ribben बांध कर केंद्र सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया गया

7a698d75 2306 4f34 8aae 8f495f297dc1

केंद्र सरकार द्वारा श्रम संहिता लागू करने के प्रयास के विरोध में गर्ग चौराहा में काला दिवस मनाया गया। यह आयोजन हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए कानून में बदलाव के खिलाफ था, जो श्रमिकों के हितों को कमजोर करेगा और प्रबंधन के अधिकार को बढ़ावा देगा ।

केंद्र सरकार ने आज के दिन हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए कानून को बदल कर 4 श्रम सहिता लागू करने की कोशिश की एवम सालो से कर रही है लेकिन ये श्रम संहिता हमारे अधिकारों को कमजोर करने एवम प्रबंधन के अधिकार को बढ़ावा देने का काम करने वाली है जिसका हमारा यूनियन विरोध करता है इसी उपलक्ष में आज 2 बजे गर्ग चौराहा में हम इसको काला दिवस के रूप में मनाया गया एवम इसको लागू नहीं किया जाना चाहिए सरकार से माग की । इस दौरानअध्यक्ष शिव शंकर परोहासचिव  मनोज तिवारीउपास्थित रहे l

इस विरोध में अध्यक्ष शिव शंकर परोहा और सचिव मनोज तिवारी उपस्थित रहे।

  • श्रम संहिता का विरोध: श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और प्रबंधन के अधिकार को बढ़ावा देने के खिलाफ।
  • कानून में बदलाव: हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए कानून में बदलाव के खिलाफ।
  • सरकार से मांग: श्रम संहिता को लागू नहीं करने की मांग।

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि