केंद्र सरकार द्वारा श्रम संहिता लागू करने के प्रयास के विरोध में गर्ग चौराहा में काला दिवस मनाया गया। यह आयोजन हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए कानून में बदलाव के खिलाफ था, जो श्रमिकों के हितों को कमजोर करेगा और प्रबंधन के अधिकार को बढ़ावा देगा ।
केंद्र सरकार ने आज के दिन हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए कानून को बदल कर 4 श्रम सहिता लागू करने की कोशिश की एवम सालो से कर रही है लेकिन ये श्रम संहिता हमारे अधिकारों को कमजोर करने एवम प्रबंधन के अधिकार को बढ़ावा देने का काम करने वाली है जिसका हमारा यूनियन विरोध करता है इसी उपलक्ष में आज 2 बजे गर्ग चौराहा में हम इसको काला दिवस के रूप में मनाया गया एवम इसको लागू नहीं किया जाना चाहिए सरकार से माग की । इस दौरानअध्यक्ष शिव शंकर परोहासचिव मनोज तिवारीउपास्थित रहे l
इस विरोध में अध्यक्ष शिव शंकर परोहा और सचिव मनोज तिवारी उपस्थित रहे।
- श्रम संहिता का विरोध: श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और प्रबंधन के अधिकार को बढ़ावा देने के खिलाफ।
- कानून में बदलाव: हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए कानून में बदलाव के खिलाफ।
- सरकार से मांग: श्रम संहिता को लागू नहीं करने की मांग।