
Latest
MPPSC Exam Result जूही ने फिर बढ़ाया कटनी का मान , MPPSC परीक्षा में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर हुआ चयन
कटनी। कटनी जिले के होनहार छात्रों MPPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कटनी को गौरवांवित किया है। कटनी जिले के निवासी पप्पू कछवाहा की बेटी जूही खटीक का चयन मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 में सहायक संचालक उद्योग प्रबंधन (असिस्टेंट डायरेक्टर) के पद पर हुआ है।
वर्तमान में जूही खटीक अपने ससुराल शहडोल जिला में वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बेटी के एमपीपीएससी में सिलेक्शन होने की खबर जब पिता को मिली, तब उनकी खुशी को कोई ठिकाना न रहा।उनकी इस उपलब्धि पर पूरे कटनी दूर्गा चौक में खुशिया मनाई गईं। साथ ही ससुराल शहडोल में पति कमल सहित पूरे परिवार जनों ने खुशी जताई है।जूही खटीक ने पूरा श्रेय अपने परिवार को दिया है।
Follow Us