MP Weather आज से बादलों का दायरा घटेगा पर पूरी तरह विदाई दो दिनों में होगी, फिर लौटेगी ठंड
आज से बादलों का दायरा घटेगा पर पूरी तरह विदाई दो दिनों में होगी
MP Weather मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से बादलों का दायरा घटेगा लेकिन इनकी पूरी तरह विदाई दो दिनों में हो सकेगी। विज्ञानियों का कहना है कि 14 फरवरी के बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में गिरावट का क्रम शुरू होगा।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से बादलों का दायरा घटेगा लेकिन इनकी पूरी तरह विदाई दो दिनों में हो सकेगी। विज्ञानियों का कहना है कि 14 फरवरी के बाद आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में गिरावट का क्रम शुरू होगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार दूसरे दिन बिगड़ा रहा। इस बीच कुछ और जिले भी प्रभावित हो गए। प्रदेश में सोमवार को कटनी जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया सहित नर्मदापुरम, सीहोर आदि जिलों में कुछ हिस्सों में वर्षा हुई।
बादल छाए रहने के बीच रात और फिर दिन के तापमान ज्यादा गिरावट नहीं हुई। इस बीच उत्तरी सहित मध्य हिस्से में पहाड़ों से आ रही उत्तरी हवाओं के असर से फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी जनवरी जैसी सर्दी का एहसास भी हो रहा है।