katniLatestमध्यप्रदेश

MP Weather 7 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि शुरू, 22 जिलों के लिए अलर्ट

MP Weather 7 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि शुरू, 22 जिलों के लिए अलर्ट

...

MP weather मौसम में बदलाव की आहट पहले ही महसूस हो रही थी आज सुबह कटनी में बारिश के बाद मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई लेकिन आने वाले 24 घण्टे में बारिश के साथ ओलावृष्टि की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।

मौसम विभाग ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज भी ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। जबलपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में ओले गिर सकते हैं। नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, सिंगरौली में गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, रायसेन, बैतूल, दमोह में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है। 13 फरवरी को सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, बेमौसम उठे यह बादल महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को पार करते हुए झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल तक जाएंगे। फिलहाल किसी भी विशेषज्ञ और वैज्ञानिक ने पूरे मध्य प्रदेश में बारिश अथवा ओलावृष्टि की संभावना जाहिर नहीं की है परंतु यह बादल बिन मौसम के अचानक उठकर आए हैं इसलिए इनके बारे में कोई सटीक पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा सकता। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चल सकती है। यदि ऐसा हुआ तो बादल अपना रास्ता भी बदल सकते हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत मौसम केंद्र भोपाल ने रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर, दतिया, मऊगंज, उमरिया, पन्ना और बैतूल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button