katniLatestमध्यप्रदेश
ABVP कार्यालय पहुंचे सांसद VD शर्मा, संघर्ष के दिनों की याद की सुनाए संस्मरण
ABVP कार्यालय पहुंचे सांसद VD शर्मा, संघर्ष के दिनों की याद की सुनाए संस्मरण

कटनी। नई बस्ती स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के जिला कार्यालय पहुंचे विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं वर्तमान खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा।
कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से भेंट कर की पुरानी यादें ताजा एवं अपने अनुभव भी याद किये। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री होने के नाते अभाविप ने श्री शर्मा का जोरदार स्वागत किया। स्वागत के इस अवसर पर परिषद के अनेक पूर्ण कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, और छात्र एवं समाज हित में विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर के नई कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया।