katniLatestमध्यप्रदेश

25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन का सांसद वीडी शर्मा ने किया लोकार्पण

25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन का सांसद वीडी शर्मा ने किया लोकार्पण

कटनी बहोरीबंद विकासखण्ड के गाड़ा ग्राम मे सांसद श्री वी.डी. शर्मा द्वारा 132 के.व्ही विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण के साथ ही क्षेत्र के 150 गाँवो में अब निर्बाध बिजली मिलेगी साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। 132 के व्ही विद्युत सब स्टेशन से 33 केव्ही बचौया, 33 केव्ही कुआँ, लिफ्ट इरिगेशन परियोजना के लिए भी निर्बाध बिजली मुहैया होगी।132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन के निर्माण हो जाने से बहोरीबंद के 33 हजार घरेलू व कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उक्त बातें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने 132 केव्ही बहोरीबंद विद्युत सब स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहीं।

इस दौरान विधायक प्रणय प्रभात पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टन्डन सोनी, कलेक्टर अविप्रसाद ,पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एस.ई मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रणय प्रभात पांडेय ने बहोरीबंद के प्रसिद्ध रुपनाथ धाम को डेवलपमेंट करने के लिए सांसद के सामने बात रखी। जिस पर सांसद वीडी शर्मा ने कलेक्टर अवि प्रसाद को इस दिशा में शीध्र ही कार्ययोजना बनवाकर आस्था के केंद्र रुपनाथ को डेवलपमेंट करानें की बात कही।

सांसद श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्य में जहां जो भी समस्या आये अवगत कराएं ताकि उन्हे शीध्रता से दूर किया जा सके। साथ ही कुआँ सरपंच अमित साहू ने सांसद से कुआँ मैं सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की। जिस पर सांसद श्री शर्मा द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद को 25 लाख रुपये की लागत राशि से डीएमएफ फंड से सामुदायिक भवन बनाने की बात कही गई। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा अशोक का पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, अश्विनी गौतम, अखिल पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी, सरपंच फोरम संघ अध्यक्ष मनोज पटेल,नरेंद्र सैनी, सुनील यादव , विकास पांडेय सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Back to top button