Mp Police की तालिबानी सजा! आरोप- मारपीट के बाद युवकों के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला

Mp Police की तालिबानी सजा! आरोप- मारपीट के बाद युवकों के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला। छतरपुर में आदिवासी समाज के चार युवकों को नौगांव थाना पुलिस चोरी के शक में थाना लेकर आई। इन युवकों के साथ पूछताछ में बर्बरता किए जाने का मामला सामने आया है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवकों के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला गया
इसके बाद राजनीति गरमा गई है। इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों के निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री दिलीप आहिरवार ने कहा कि इस मामले की गहन जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा निवासी प्रताप आदिवासी ने बताया कि गांव के ज्यादातर आदिवासी परिवार झाडू बनाकर बेचने का काम करते हैं। 15 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे वह गांव के श्रीराम, रितु, मीरा और बालंदी आदिवासी के साथ शिकारपुरा रोड पर गए थे, तभी नौगांव पुलिस ने उन्हें पकड़ा और थाने ले गई।
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवकों के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला गया। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इधर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पीड़ितों से बात की।