Latest

Mp news today : धार जिले की इस दिल दहलाने वाली घटना को पढ़कर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे: मासूम संतानों के साथ पिता ने क्या किया?

Mp news today : धार, मध्यप्रदेश: धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र में एक विदंभनापूर्ण और चौंकादेने वाली घटना का सामना किया गया है जो मानवता की हर सीमा को पार करती है। ग्राम ढोरमारिया के निवासी मनोहर ने अपने दो मासूम संतानों को जहर पिलाया और फिर खुद भी उसे सेवन किया।

घटना की जड़ में मानवीय संबंधों की खराबी और आपसी असमझ मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मनोहर और उसकी पत्नी ललिता बाई के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह मायके चली गई थी, और दोनों बच्चे पिता के पास ही रहे।Mp news today

मंगलवार की शाम को मनोहर ने अपने दोनों बेटों चिराग (4 वर्ष) और लक्ष्य (2 वर्ष) को जहर पिलाया। बाद में, उसने भी जहर पी लिया। बच्चों की मौत इंदौर के एम वाय अस्पताल में हो गई जबकि मनोहर की स्थिति अभी भी गंभीर है

Back to top button