Latest

MP Narmadapuram News : 12वीं के स्टूडेंट की गड्ढे में मिली लाश, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली जल्द करेंगे खुलासा –

MP Narmadapuram News :- नर्मदापुरम में 12वीं के स्टूडेंट की लाश गड्‌ढे में मिलने के बाद लोग आक्रोशित हैं। परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया। आरोप है कि हत्या के बाद शव फेंका गया है। मौत से पहले छात्र ने सोशल मीडिया में लिखा था- ‘May be in next Life’ (शायद अगले जन्म में हों।)

शुक्रवार सुबह से बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोग जिला अस्पताल में बैठे हैं। उनकी मांग है कि मामले में हत्या का केस दर्ज किया जाए। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसराें पर कार्रवाई की जाए। मौके पर 200 से ज्यादा पुलिस जवान भी तैनात हैं।

लापता होने के तीसरे दिन मिली थी इलेक्ट्रिक स्कूटी – MP Narmadapuram News
हर्ष के लापता होने के तीसरे दिन उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी होरियापीपर के पास नहर किनारे मिली थी। उसकी आखिरी लोकेशन इटारसी के गांधीनगर की मिली। उसकी गुमशुदगी देहात थाने में दर्ज है। जिस जगह स्कूटी मिली थी, उससे कुछ दूरी पर गुरुवार को खेत के गड्‌ढे में लाश मिली है। मौके से बैग भी मिला है।

read more : https://Gardening Tips: जिसने भी कर लिया यह काम वो भरलेगा पैसो से झोली

200 से ज्यादा पुलिस जवान मौजूद – MP Narmadapuram News
घटना के बाद मीणा समाज में आक्रोश है। बड़ी संख्या में समाज के लोग जिला अस्पताल में मौजूद हैं। लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर, पुलिस ने भी प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पांच थानों की 200 से ज्यादा पुलिस बल को तैनात किया है। इससे पहले, रातभर अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

Back to top button