katniमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन प़र स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ सांसद विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन प़र स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ सांसद विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामि

कटनी -कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशन में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कटनी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला चिकित्सालय कटनी में महारक्तदान शिविर का आयोजन कर किया जा रहा है। जिसमें सभी रक्तदाताओं का आव्हान है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महायज्ञ के भागी बन दूसरों के जीवन की रक्षा करें। अभियान का उद्देश्य सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए पहल करना, स्वस्थ जीवन शैली और स्वास्थ्य के मानकों को बनाए रखने हेतु परस्पर जागरूक करना है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए महिलाएं एवं बच्चे अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, या निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र एवं जिला चिकित्सालय में जाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं और किशोरियों में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। अभियान के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, किशोरियों में पोषण और एनीमिया संबंधी जागरूकता, गैर-संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर की स्क्रीनिंग, संचारी रोग जैसे क्षय एवं कुष्ठ रोग की पहचान और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य और पोषण शिविरों, विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, योग और स्वस्थ जीवनशैली से जुड़ी जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी। इस अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को जिला एवं विकासखंड स्तर पर किया जाएगा तथा 2 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा अभियान का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों की स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराना है। साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, समुदाय में पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, गैर-संचारी रोगों के प्रति समय पर जागरूकता और रोकथाम सुनिश्चित करना तथा क्षय एवं कुष्ठ रोग उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण, परिवार समाज एवं राष्ट्रीय की प्रगति के लिये किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना, जागरूकता बढ़ाना है।

आज जिला चिकित्सालय कटनी में अभियान का शुभारंभमाननीय श्री विष्णुदत्त शर्मा जी, सांसद खजुराहो, संजय सत्येन्द्र पाठक विधायक विजयराघवगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्प पिछड़ा वर्ग सुरेश सोनी जी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोन जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, महापौर नगर निगम प्रीती सूरी, नगर निगम अध्यक्ष माननीय मनीष पाठक, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा जिला चिकित्सालय कटनी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जिसमें सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट द्वारा जनमानस को उद्बोधन प्रसारण दिया गया।

तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें सांसद एवं विधायक द्वारा जनमानस को पखवाडे के दौरान ज्यादा से ज्यादा नारियों को स्वास्थ्य जांच कराने के लिये कहा गया।

कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं चेक वितरण का कार्य किया गया जिसमें आयुष्मान कार्डधारी, मुख्यमंत्री बाल हृदय / श्रवण योजना कार्यक्रम के तहत श्रृवण रोग के उपचारित हितग्राही को 2,25,000/- एवं हृदय रोग के उपचारित हितग्राही को 6,50,000/- एवं क्षय रोगियों को फूड बॉस्केट, कुष्ठरोगियों को एमबी किट, दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र तथा दानदाताओं में आईडीबीआई बैंक प्रबंधक द्वारा स्कैनर सोनोग्राफी, आरओ, वाटर कूलर, स्ट्रेचर, ऑपरेशन लाईन, सीटीजी मशीन एवं डॉ सुनीता वर्मा द्वारा स्ट्रेचर जिला चिकित्सालय कटनी को प्रदान किया गया। साथ ही सेवा निवृत्त होने पर डॉ सुनीता वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सफाई कर्मियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिले के 193 स्वास्थ्य केन्द्रों में अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कोदो, कुटकी मिलाकर व्यंजन तैयार किया गया। जिसका स्वाद सांसद द्वारा लिया गया और सराहा गया है। तत्पश्चात माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर का अवलोकन करते हुये ब्लड बैंक में जाकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उक्त कार्यक्रम में राज्य स्तरीय आई.एम.ए. प्रेसिडेंट डॉ. सुब्बा राव, जिला स्तरीय आई.एम.ए प्रसिडेंट डॉ. हरीश बजाज, आई.एन.ए. डॉ अशोक चौदहा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव, हितग्राहियों को प्रेरित में शिविर में आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता द्वारा लाने का कार्य किया गया है। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों की उपस्थिति रही।

कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कटनी द्वारा कटनी जिले की जनता से अपील की गई स्वास्थ्य शिविरों में गर्भवती मातायें, किशोरी बालिकायें अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर गंभीर बीमारियों की पहचान कर समय पर उपचार लेकर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अभियान को सफल बनाये। सिविल सर्जन द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि शिविर में आने में वाले 1250 रोगियों का निःशुल्क पंजीयन, 158 सोनोग्राफी, 124 एक्सरे, 30 सीटी स्कैन, प्रयोगशाला जांच निदान उपचार एवं 125 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।

Back to top button