MP Election Live: शाम पांच बजे तक 71.16% मतदान; नरेंद्र तोमर की सीट पर हंगामा, मतदाताओं ने किया थाने का घेराव

MP Election Live: शाम पांच बजे तक 71.16% मतदान; नरेंद्र तोमर की सीट पर हंगामा, मतदाताओं ने किया थाने का घेराव, मतदान का समय हुआ समाप्त।मध्यप्रदेश में मतदान का समय समाप्त हो गया है। जो लोग बूथ पर अंदर हैं, सिर्फ अब उन्हें ही वोट डालने दिया जाएगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सीट पर यानी दिमनी विधानसभा में विवाद हुआ। यहां बड़ापुरा गांव के महिला-पुरुष मतदाताओं ने दिमनी थाने का घेराव कर दिया। आरोप लगा कि समाज विशेष के लोगों पर BJP के पक्ष में जबरदस्ती वोट डलवाए गए। साथ ही BJP के पक्ष में वोट न करने पर मारपीट और वोट न डालने देने का भी आरोप लगाया गया। यह घटना पोलिंग बूथ 191 की है। जहां वोट न कर पाने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए।
ऐसी रही मध्यप्रदेश में मतदान की चाल
शाम पांच बजे तक जबलपुर जिले में लगभग 66.24 प्रतिशत मतदान
* पाटन – 71.20 प्रतिशत
* बरगी – 72.46 प्रतिशत
* जबलपुर पूर्व – 53.65 प्रतिशत
* जबलपुर उत्तर – 68.40 प्रतिशत
* जबलपुर केंट – 52.20 प्रतिशत
* जबलपुर पश्चिम – 60.40 प्रतिशत
* पनागर – 72.46 प्रतिशत
* सिहोरा – 75.80 प्रतिशत
शहडोल जिले में पांच बजे तक 75.71% हुआ मतदान
जैतपुर सीट पर 77.76 %, ब्योहारी सीट पर 72.54 % और जयसिंहनगर सीट पर 77.19 % वोट पड़े।
दमोह जिले में कुल 73.83 फीसदी पड़े वोट
जबेरा सीट पर 78.50%
दमोह सीट पर 70.98%
पथरिया सीट पर 72.61%
हटा सीट पर 73.31%
सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर हुआ 71.57% कुल मतदान
सीहोर सीट पर 70.20%
आष्टा सीट पर 72.06%
इछावर सीट पर 72.66%
बुधनी सीट पर 71.28%
05:55 PM, 17-NOV-2023
शाम पांच बजे तक प्रदेश के आगर मालवा में 82%, नीमच में 81.19%, सिवनी में 80.39%, शाजापुर में 80.95%, राजगढ़ में 80.34%, रतलाम में 80.02% अलीराजपुर में 56.24%, भिंड में 58.41%, भोपाल में 59.19% और मुरैना में 64.76%, दिमनी में 64.22% तथा अम्बाह सीट में 58.68% मतदान हुआ।
05:52 PM, 17-NOV-2023
शाम पांच बजे तक 71.16% वोटिंग
मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.16% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वोटिंग आगर मालवा जिले में हुई। यहां शाम पांच बजे तक 82 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई।
दमोह में 80 वर्षीय सियारानी आदिवासी ने वोट डालने के लिए तय किया छह किमी का सफर
विधानसभा चुनाव के दिन दमोह जिले की हटा विधानसभा के आदिवासी अंचल घोघरा से मतदान के प्रति जागरूकता की अच्छी तस्वीर सामने आई। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सियारानी आदिवासी ने मतदान करने के लिए करीब छह किलोमीटर का पैदल सफर तय किया। भूरखेड़ा गांव निवासी यह बुजुर्ग महिला गांव से घोघरा गांव के मतदान केंद्र पहुंची और मतदान के बाद पैदल वापस लौटी। इस तरह महिला ने आने-जाने के दौरान छह किमी का सफर तय किया। मतदान के लिए आते-जाते समय बुजुर्ग महिला को थकान भी हुई तो रास्ते मे बैठते-रुकते वे वापस अपने गांव पहुंचीं।
आदिवासी अंचल में अल सुबह से लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर देखने मिलीं। ग्रामीणों ने तीन से अधिक घंटे तक लाइन में लगकर मतदान किया। मडियादो के मतदान केंद्र 27, 28, 29 व 30 पर लगभग चार हजार मतदाताओं ने मतदान किया।
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के नलिया बाखल स्थित शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदार गेट के मतदान क्रमांक 241 में चारों हाथ पैरों से दिव्यांग रोहित नागमोतिया निवासी कोट मोहल्ला अपने दोस्त की गोद में बैठ कर मतदान करने पहुंचा। रोहित को उनके साथी सौरभ गोसर और नितेश नागमोतिया गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। रोहित ने अच्छी सरकार चुनने के लिए अपने महत्वपूर्ण मत का उपयोग किया है।
05:02 PM, 17-NOV-2023
भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से की फर्जी मतदान होने की शिकायत
भोपाल के बैरागढ़ में गणेश विद्या मंदिर क्रमांक 68 में कांग्रेस कार्यकर्ता ने कलेक्टर से फर्जी मतदान की शिकायत की है। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर बैरागढ़ भूत क्रमांक 68 में हंगामा किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी मौके पर पहुंचे। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई है।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी माया सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के भाई नीटू सिकरवार और पीताम्बर सिंह और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के बेटे आतिश गोयल को एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने नजरबंद कर दिया है।
मलेशिया से वोट डालने भारत पहुंची युवती; कहा- लोकतंत्र में मजबूत सरकार चुनने के लिए करें अपना मतदान
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान जारी है। इसी बीच खंडवा से मतदान को लेकर एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां सात समुंदर पार मलेशिया से एक युवती अपने देश भारत में वोट डालने के लिए आई है। महरोज शेख नाम की युवती मध्यप्रदेश के खंडवा में मलेशिया से वोट डालने पहुंची हैं। उन्होंने शहर के परदेशीपुरा शासकीय उर्दू माध्यमिक शाला में अपना वोट डाला।
महरोज शेख का कहना है कि मतदान के प्रति लोगों को सजग रहना चाहिए और अपने मत अधिकार का उपयोग करना चाहिए। जो लोग अभी तक मतदान करने नहीं पहुंचे हैं, उनसे भी महरोज ने अपील की है कि वह अपने मताधिकार का उपयोग करें और एक अच्छी सरकार चुनने में देश के विकास में मदद करे।
04:18 PM, 17-NOV-2023
ग्राम मुगीसपुर में साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय मतदाता ने किया मतदान
सीहोर में साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय मतदाता ने मतदान किया। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। कई केंद्रों पर लगी लंबी कतारें देखने को मिलीं। ग्राम मुगीसपुर में साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय मतदाता समीउल्लाह ने मतदान किया। उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।
सीहोर में तीन बजे तक जिले की चारों विधानसभा में मतदान प्रतिशत कुल 63.53 फीसदी रहा। सबसे ज्यादा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 66.99 प्रतिशत रहा। इसके अलावा सीहोर में 61.45 प्रतिशत, आष्टा में 62.20 प्रतिशत और इछावर में 63.00 प्रतिशत वोटिंग हुई।
जिले में कहीं से भी कोई अनहोनी और अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिले में चारों विधानसभा के मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा।
04:13 PM, 17-NOV-2023
ऐसी है मध्यप्रदेश में मतदान की चाल
नरसिंहपुर जिले में दोपहर तीन बजे तक 62.20 फीसदी मतदान हो चुका है। यहां के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 64.87%, नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 55.83%, तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 67.40% और गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में 61.81% वोटिंग हुई है।
03:36 PM, 17-NOV-2023
मध्यप्रदेश में अब तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं, सबसे अधिक शाजापुर में 70.27 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि इंदौर में 54.89%, भोपाल में 45.34%, ग्वालियर में 51.00%, जबलपुर में 58.09% और शहडोल जिले में अभी तक 64.03% मतदान हुआ। वहीं, एक बजे तक प्रदेश में 45.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।
03:18 PM, 17-NOV-2023
छिंदवाड़ा में मतदाता का बहिष्कार
छिंदवाड़ा विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम शहपुरा में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 2:30 बजे तक यहां किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है। आपको बता दें कि यह गांव चौरई विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांगने वाले बंटी पटेल का गांव है, जो चोरी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज बंटी पटेल के समर्थक मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हालांकि, कोई भी ग्रामीण मीडिया के सामने आकर कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर भी नहीं मानें
चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम गांव में पहुंची थी। उन्होंने ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया, लेकिन आपको बता दें कि कोई भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं था।
कांग्रेस को होगा नुकसान
शहपुरा ग्राम से एक तरफ कांग्रेस को वोट मिलती आई है। 2008 से लगातार यहां पर कांग्रेस जीत रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर वोटिंग परसेंटेज 99 था। लेकिन इस बार यहां पर एक भी वोट नहीं डाली गई है, जिससे यहां कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में पिटे कांग्रेस वा भाजपा नेता
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान का रुझान सामने आने लगा है। जहां छुटपुट घटनाएं होना आम बात है। वहीं, घटनाएं बड़ा रूप भी ले रही हैं। ऐसे ही दो मामले राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से निकलकर सामने आए हैं। जहां अलग-अलग स्थानों पर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी के भाई वा भाजपा नेताओं ने पर हमला किया है।
दरअसल, पहला मामला ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के खनोटा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के भाई गोवर्धन दांगी के साथ देखने को मिला है। जहां के ग्रामीणों ने उन पर वा उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट कर दी। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।
विवाद थमा नहीं था कि कुछ देर के पश्चात ही ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से दूसरा एक और गंभीर मामला निकलकर सामने आ गया। जहां बहादुरपुरा गांव में भाजपा के महामंत्री अमित शर्मा वा उनके साथियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमे अमित शर्मा वा उनके साथियों को गंभीर चोट आई है और ब्यावरा के सिविल अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। घटनाक्रम की सूचना लगते ही ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। वहीं, पुलिस भी घायलों के बयान लेकर मामले की जांच में जुटी है।
मामले में भाजपा के जिला महामंत्री अमित शर्मा का कहना है कि बहादुरपुरा पोलिंग से जब वे व उनके साथी निकलकर आ रहे थे। उसी दौरान पीछे से टवेरा गाड़ी से कुछ लोग आए और हमें अपशब्द कहने लगे और हम लोगों के साथ मारपीट की। अगर हम लोग वहां से भागकर नहीं आते तो वे लोग हमें जान से ही खत्म कर देते।