Latest

MP Election 2023 : आज 12 बजे निर्वाचन आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान संभव

चुनाव आयोग सोमवार (9 अक्टूबर) को दोपहर 12 बजे पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान करेगा. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहने वाले हैं. MP Election 2023

इन चुनावों को 2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव की पूर्वावलोकन के तौर पर देखा जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सहित चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में।

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव एक ही चरण में हो सकते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो सकते हैं। MP Election 2023

आज की घोषणा से सभी अनुमान और संभावनाओं को स्थायी रूप दिया जाएगा।

Back to top button