MP Chess Championship Monica Nishad Got Gold Medal: मध्यप्रदेश महिला चैस टीम की कैप्टन मोनिका निषाद गोल्ड मैडल से हुई सम्मानित
मध्यप्रदेश महिला चैस टीम की कैप्टन मोनिका निषाद गोल्ड मैडल से सम्मानित हुई। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज नेशनल चैस टूर्नामेंट गोवा में चल रहे टूर्नामेंट में पूरे भारत से केंद्रीय व राज्य सरकारों 21 प्रदेश की टीम व 119 महिला खिलाड़ी व 150 पुरूष भाग लिए मध्यप्रदेश महिला टीम चौथे स्थान पर व पुरुष टीम पांचवें स्थान जीत दर्ज कराई मोनिका निषाद महिला टीम की कप्तान रहते हुए टीम के लिए 5 में से 5 मैच जीत कर बोर्ड प्राइज गोल्ड मैडल से सम्मानित हुई पूरे मध्यप्रदेश से बधाई दे रहे कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद,सीओ शिशिर गेमावत,एसडी.एम प्रदीप मिश्रा, इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खम्परिया,इंदौर न.नि एड.कमिश्नर आईएस सिद्धार्थ जैन,तहसीलदार मनीष शुक्ला,न.तहसीलदार अनुराधा सिंह,डॉ.एस के खम्परिया,जेपी शशि निषाद,वेंकट निषाद(पूर्व जनपद अध्यक्ष)सत्यदेव चतुर्वेदी (वरिष्ठ पत्रकार)जयनारायण निषाद (m.i.c सदस्य एवं पार्षद),पार्वती निषाद(पूर्व पार्षद)संतोष निषाद (सरपंच),युवा समाजसेवी श्याम निषाद,नितिन जैशिका माँझी,विनोद डोंगरे,मुकेश बिले,बी.के चौरसिया,शेखर वर्मा,दीपक चिवंडे,विवेकानंद यादव,पदमजा नायडू, मंजू डोंगरे,वैशाली रामटेके,स्नेहलता नागेश,नागलक्ष्मी श्रीहरी,आशा कनोज सिंह सभी ने दी बधाई शुभकामनाएं