MP Cabinet Decision: मऊगंज-पांढुर्णा में BJP कार्यालयों की पहल, जबलपुर में ESIC अस्पताल, मुरैना में बिजली परियोजना- मोहन सरकार का रणनीतिक विस्तार
MP Cabinet Decision: मऊगंज-पांढुर्णा में BJP कार्यालयों की पहल, जबलपुर में ESIC अस्पताल, मुरैना में बिजली परियोजना- मोहन सरकार का रणनीतिक विस्तार

MP Cabinet Decision: मऊगंज-पांढुर्णा में BJP कार्यालयों की पहल, जबलपुर में ESIC अस्पताल, मुरैना में बिजली परियोजना- मोहन सरकार का रणनीतिक विस्तार। मध्यप्रदेश की मोहन कैबिनेट ने मऊगंज और पांढुर्णा में सरकारी जमीन पर बीजेपी कार्यालय बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जानें जबलपुर में अस्पताल और मुरैना में बिजली परियोजना से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में।
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई। इन फैसलों में सबसे अहम यह है कि मऊगंज और पांढुर्णा जैसे नए जिलों में सरकारी जमीन पर भाजपा कार्यालय बनाए जाएंगे। राजस्व विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा, बैठक में कुछ अन्य बड़े निर्णय भी लिए गए। जबलपुर की रांझी तहसील में 100 बिस्तरों वाला कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित करने का फैसला किया गया है। साथ ही, मुरैना में 600 मेगावाट बिजली उत्पादन और भंडारण से जुड़े मामले में सरकार की ओर से गारंटी दिए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है।
ये सभी फैसले मंगलवार को विधानसभा परिसर में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिए गए, जिसमें सात पुलिस कर्मचारियों और पेंशन से संबंधित मामलों पर भी चर्चा हुई।