FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
MP Cabinet Decision: स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में बड़ा निवेश, 810 पद और 800 बिस्तर स्वीकृत
MP Cabinet Decision: स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में बड़ा निवेश, 810 पद और 800 बिस्तर स्वीकृत

MP Cabinet Decision: स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में बड़ा निवेश, 810 पद और 800 बिस्तर स्वीकृत। प्रदेश सरकार ने किसान हित में एक और बड़ा निर्णय लेते हुए तय किया है कि सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को बिना ब्याज का ऋण मिलता रहेगा। इस वर्ष 23 हजार करोड़ रुपये वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
खरीफ सीजन 2025 के लिए ऋण चुकाने की अवधि 28 मार्च 2026 और रबी 2025-26 सीजन के लिए 15 जून 2026 रहेगी। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर एवं डिंडौरी में 800 बिस्तर बढ़ाने और चिकित्सालयों के संचालन के लिए 810 नए पद स्वीकृत किए गए।







