Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

MP Cabinet Breaking छोटा नहीं बल्कि जम्बो होगा मोहन मंत्रिमंडल, 28 विधायक ले सकते हैं शपथ

...

MP Cabinet Breaking दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. सीएम मोहन यादव फिर दिल्ली दौरे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘मोहन कैबिनेट’ पर दिल्ली में अंतिम मुहर लगने वाली है. सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश में अब छोटे मंत्रिमंडल की संभावना कम है। माना जा रहा है कि यह मंत्रिमंडल 24 से 28 का होगा। दरअसल लोकसभा चुनाव के साथ साथ क्षेत्रीय समीकरण में भाजपा अब कोई उलझन नहीं रखना चाहती इसके अलावा इस बार पूरे बहुमत की सरकार भी है लिहाजा पार्टी ज्यादा पद बचाने के मूड में नहीं है जिसके बाद यह लगभग तय है कि मोहन मंत्रिमंडल जम्बो हो सकता है।

जेपी नड्डा और बीएल संतोष से करेंगे मुलाकात

सीएम यादव प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष से करेंगे मुलाकात। बता दें बीते दिन शनिवार को सीएम अचानक देर शाम इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। गौरलतब है कि सीएम का सात दिन में ये तीसरा दिल्ली दौरा है।

मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी मुहर

7 दिनों के भीतर सीएम डॉ यादव का ये तीसरा दिल्ली दौरा है. वे गुरुवार को भी दिल्ली के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सीएम मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे. अब एक दिन बाद फिर सीएम दिल्ली पहुंचे हैं, जिसे कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-  आपका जीवन अनमोल है, ज़िम्मेदारी से गाड़ी चलाएं यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास मे ड्राइवर महासंघ क़े साथ चलाया जागरूकता अभियान 

कैसा होगा मोहन कैबिनेट?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए करीब 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है. इस बीच कई नामों को लेकर चर्चा हैं. सोशल मीडिया पर कई विधायकों के नाम की सूची वायरल हो रही है, जिन्हें मोहन कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राज्य के मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश नजर आएगा. वहीं जातिगत समीकरणों को साधने की भी भरपूर कोशिश की जाएगी.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button