MP Budget Announced: मध्यप्रदेश कुंभ मेले सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन में बनेंगी फोरलेन सड़कें, किसानों को जीरो परसेन्ट पर ऋण के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान सहित इन योजनाओं का लाभ मिलेगा
MP Budget Announced: मध्यप्रदेश कुंभ मेले सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन में बनेंगी फोरलेन सड़कें, किसानों को जीरो परसेन्ट पर ऋण के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान सहित इन योजनाओं का लाभ मिलेगा
MP Budget Announced: मध्यप्रदेश कुंभ मेले सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन में बनेंगी फोरलेन सड़कें, किसानों को जीरो परसेन्ट पर ऋण के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान सहित इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन शहर में बाइपास तथा शहर में सभी मार्गों को फोरलेन और 8 लेन की सड़क प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2000 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। सड़क एवं पुल के निर्माण व संधारण के लिए बजट 10000 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया है।
प्रदेश में अभी तक 70 लाख 860293 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। सभी गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24 घंटे तथा कृषि उपभोक्ताओं को औसतन प्रतिदिन 10 घंटे विद्युत प्रदाय की जाएगी।
किसानों को लोन के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान
प्राकृतिक आपदा से होने वाली नुकसान की भरपाई के लिए 2000 करोड़ रुपए रखे गए हैं फसल विविधीकरण योजना के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। 0% पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 30 करोड़ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मैं शामिल होने से वंचित हितग्राहियों को शामिल करने के लिए राज्य सरकार की योजना के लिए 520 करोड़ रुपए रखे गए हैं। किसानों को 23 हजार करोड़ रुपए के फसल ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
गौशालाओं में पशु आहार उपलब्ध कराने के लिए 250 करोड़ रुपए रखे गए हैं। प्रतिदिन अब 20 के स्थान पर 40 रुपये व्यय किए जाएंगे। वर्ष 2024-25 को गो वंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।