MP Budget 2024 News: बजट सर्वस्पर्शी और जनता का बजट- वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स
MP Budget 2024 News: बजट सर्वस्पर्शी और जनता का बजट- वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स
मध्य प्रदेश विधानसभा में आज डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश हो रहा है। विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे हें। इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्षी विधायकों से कहा कि आप जिस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, उस पर बाद में बात हो जाएगी। पहले बजट भाषण हो जाए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाया सदन में गलत जानकारी देने का मुद्दा। इसके बाद यहां हंगामा शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मान्य परंपराओं का पालन करें जो विषय उठाया जा चुका है, वह दोबारा नहीं उठाया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब नर्सिंग घोटाला मामले पर कोई चर्चा नहीं होगी।
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh Jagdish Devda says, "…It is the budget of the people, dedicated to the people. The Madhya Pradesh government is running very well under the leadership of CM Mohan Yadav Ji and is constantly moving towards progress. Today we are happy that the… https://t.co/tRW7q7Dm3R pic.twitter.com/DgQ5V0TOya
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 3, 2024
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हंगामे के बीच वित्तमंत्री बजट भाषण प्रस्तुत कर रहे हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के भाषण अनुमोदन हुआ। इसके बाद कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी गई।
बजट पेश करने से पहले डिप्टी सीएम और वित्त विभाग संभाल रहे जगदीश देवड़ा ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार का आज बजट पेश होगा। बजट जनता का, जनता के लिए और जनता को समर्पित होगा। मुख्यमंत्री की नेतृत्व में मध्य प्रदेश की सरकार बहुत अच्छी चल रही है और निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। आने वाला बजट सर्वस्पर्शी है और जनता का बजट होगा।”
उप मुख्यमंत्री श्री @JagdishDevdaBJP ने आज मंत्रालय में बजट 2024-25 को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह सहित वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। #MPBudget2024#JansamparkMP pic.twitter.com/1yQGFPO7g8
— Finance Department, MP (@mpfinancedep) July 2, 2024
मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। विधानसभा के मानसून सत्र में आज पेश होने वाला बजट 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक के होने का अनुमान है। इसमें महिलाओं, बच्चों और कृषि के साथ सभी वर्गों के लिए प्रावधान हो सकते हैं। इसमें प्रदेश के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।