Latest

MP Board Result मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज शाम 4 बजे जारी होंगे

MP Board Result मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज शाम 4 बजे जारी होंगे

MP Board Result  मध्यप्रदेश में आज 10वीं और 12वीं के नतीजे शाम 4 बजे जारी होंगे। मतलब लाखों परीक्षार्थियों के दिल की धड़कन तेज होंगी। रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार भी छात्र व उनके अभिभावक कर रहे हैं। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर देख सकते हैं।

इस साल एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं। इन परीक्षाओं के लिए लगभग 16 लाख छात्र नामांकित हैं। साल 2023 में, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे। कक्षा 10वीं के लिए कुल 815364 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 515955 छात्र पास हुए थे।

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास प्रतिशत 63.2% रहा था और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 727044  छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 401366  छात्र सफल हुए और पास प्रतिशत 55.28%  रहा था। पिछले साल एमपीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2023, छतरपुर के विकास द्विवेदी ने परीक्षा में टॉप किया। उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 491 अंक हासिल किए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75% रहा, जबकि लड़कों का  पास प्रतिशत 52% रहा था। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां बने रहें।

Back to top button