MP Board Re-Exam Date Announced: दो जून से शुरू होंगी कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षाएं- नया टाइम टेबल जारी
MP Board Re-Exam Date Announced: दो जून से शुरू होंगी कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षाएं- नया टाइम टेबल जारी

कटनी (24 मई) -MP Board Re-Exam Date Announced: दो जून से शुरू होंगी कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षाएं- नया टाइम टेबल जारी। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की पुनः परीक्षा सत्र 2024-25 का संशोधित टाइम टेबिल जारी किया गया है, जिसके अनुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
MP Board Re-Exam Date Announced: दो जून से शुरू होंगी कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षाएं- नया टाइम टेबल जारी
जारी संशोधित परीक्षा टाइम टेबिल के अनुसार कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की पुनः परीक्षाएं नियत तिथि को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
बैंक का नाम बदला तो क्या आपकी चेकबुक भी बदलेगी? RBI ने जारी की जानकारी
कक्षा पांचवीं की पुनः परीक्षा संशोधित समय सारणी तदानुसार सोमवार दो जून को प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। मंगलवार तीन जून को गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु), बुधवार चार जून को पर्यावरण अध्ययन, गुरूवार पांच जून को द्वितीय भाषा अंग्रेजी अथवा हिन्दी, शुक्रवार छह जून को अतिरिक्त भाषा हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी विषय की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई है।
कक्षा आठवीं की पुनः परीक्षा संशोधित समय सारणी तदानुसार सोमवार दो जून को प्रथम भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। मंगलवार तीन जून को गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु), बुधवार चार जून को विज्ञान, गुरूवार पांच जून को सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार छह जून को द्वितीय भाषा अंग्रेजी अथवा हिन्दी, सोमवार नौ जून की प्रातः दस बजे से तृतीय भाषा संस्कृत, हिन्दी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, गुजराती विषय की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई है।
कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की पुनः परीक्षा 2024-25 के संशोधित समय सारणी अनुसार दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय, लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रथम भाषा के रूप में हिन्दी, उर्दू, मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी एवं प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा। प्रथम भाषा के रूप में उर्दू, मराठी का चयन करने पर तृतीय भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा अवधि में स्थानीय, अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय सारणी अनुसार संपन्न होगी।