MP Board Exam New Guidelines: 5वीं से 8वीं कक्षा की परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी, परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ । स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त अशासकीय व अनुदान प्राप्त शालाओं और डाइस कोड प्राप्त मदरसों में कक्षा 5वीं और 8वीं में अध्ययनरत बच्चों के लिए एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों एवं पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा कराने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
मध्य प्रदेश बोर्ड की 5वीं से 8वीं कक्षा की परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षा में निर्धारित अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले छात्रों को पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा और पुनः परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोका जाएगा ¹।
परीक्षा का स्वरूप
परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित की जाएगी और इसमें प्रदेश के सभी शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय व अनुदान प्राप्त शालाओं के छात्र भाग ले सकते हैं। परीक्षा का संचालन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी निर्देशों व समय सारिणी के अनुसार किया जाएगा ¹।
अधिभार अंकों का फॉर्मूला
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों की पोर्टल पर प्रविष्टि करने के बाद, अधिभार की गणना पोर्टल द्वारा स्वतः कर ली जाएगी। इसके लिए शाला द्वारा पोर्टल पर छात्र के मूल प्राप्तांक दर्ज किए जाने होंगे ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- छात्र पंजीयन एवं सत्यापन: 4 फरवरी 2024 तक
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों की पोर्टल पर प्रविष्टि: 4 फरवरी 2024
- प्रवेश पत्र जनरेट करना: 8 फरवरी 2024 तक ¹