FEATUREDLatestमध्यप्रदेश

MP Board Exam Form Last Date: 15 अक्टूबर तक भर लें दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म; माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया पैनालिटी शेड्यूल

...

MP Board Exam Form Last Date: 15 अक्टूबर तक भर लें दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म; माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पैनालिटी शेड्यूल जारी किया।

।10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में आवेदन करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है। अब विद्यार्थियों को लेट फीस के साथ फार्म जमा करना पड़ रहे हैं।

15 अक्टूबर के बाद विद्यार्थियों से दो हजार से लेकर 10 हजार रुपये वसूले जाएंगे। इसके लिए स्कूलों ने विद्यार्थियों की तरफ से माध्यमिक शिक्षा मंडल को विलम्ब शुल्क में राहत देने पर जोर दिया है, मगर मंडल के अधिकारियों ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, लेट फीस से विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ने लगा है।

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शेड्यूल जारी कर दिया है। फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन भरवाए जा रहे है। 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच 80 फीसद विद्यार्थियों ने फार्म भर दिए हैं। 1200 रुपये परीक्षा फीस रखी है। मगर इन दिनों शेष विद्यार्थियों से आवेदन के साथ 100 रुपये विलम्ब शुल्क वसूला जा रहा है। यह राशि 15 अक्टूबर तक आवेदन करने वालों को देना होगी। 16 से 31 अक्टूबर के बीच दो हजार और 1 से 15 नवंबर तक पांच हजार तथा 16 नवंबर के बाद आवेदन के साथ ही दस हजार रुपये शुल्क लिया जाएगा।

नामांकन नहीं होने से आ रही दिक्कत

एमपी आनलाइन के माध्यम से फार्म भरवाए जा रहे हैं, मगर कुछ विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होने से आवेदन करने में दिक्कतें आ रही है। इस वजह से निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के कई विद्यार्थी फार्म अभी तक नहीं भर पाए हैं। वहीं प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को आनलाइन आवेदन नहीं हुए है। कई विद्यार्थियों के माता-पिता ने लेट फीस कम करवाने की गुहार लगाई है। स्कूलों ने भी विद्यार्थियों को राहत देते हुए शुल्क में कम करने की मांग उठाई है। वैसे अभी तक विभाग ने कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।

इसे भी पढ़ें-  हनुमान मंदिर बनाने को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में मंदिर बन सकते हैं

 

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button