Latest

MP Board Exam 2024: नकल पर नकेल-दो से ज्यादा विषय में नकल करते पकड़ाए तो परीक्षा होगी नि‍रस्‍त

MP Board Exam 2024: नकल पर नकेल-दो से ज्यादा विषय में नकल करते पकड़ाए तो परीक्षा होगी नि‍रस्‍त

MP Board Exam 2024: नकल पर नकेल-दो से ज्यादा विषय में नकल करते पकड़ाए तो परीक्षा नि‍रस्‍त मानी जाएगी । फरवरी से होने वाली मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा में हर साल नकल प्रकरण सामने आते हैं। ऐसे में माशिमं इस बार नकल रोकने के लिए और सख्ती करेगा। इसके तहत अगर परीक्षा कक्ष में छात्र नकल, केंद्राध्यक्ष से दुव्यवहार, मारपीट करता है और एफआईआर होती है तो वह पूरी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही आगे भी बोर्ड परीक्षा नहीं दे सकेगा।

 

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी कर दिया है। फुलप्रूफ तैयारी के साथ परीक्षा कराई जाने का प्लान प्रशासन ने तैयार करते हुए बोर्ड से आए निर्देशों का भी कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया है।

10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान पिछले साल भी नकल प्रकरण बनने से जिला सुर्खियों में आया था। हालांकि प्रशासन लाख प्रयासों के बाद भी पूरी तरह से नकल नहीं रोक पाया। जिलेभर में 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

बोर्ड परीक्षा में एनसीसी को ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल किया गया है। बोर्ड द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 18002330175 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। बता दें कि इस हेल्पलाइन के जरिए परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की जाती है।

गड़बड़ी करने वाले विद्यार्थियों का मूल्यांकन नहीं होगा

परीक्षार्थी पर एक विषय में नकल प्रकरण बनने पर या उसमें उदक्षता भी की हो, तो केवल उस विषय की परीक्षा निरस्त होगी। उसका मूल्यांकन भी नहीं होगा। लेकिन यदि एक से अधिक विषय में नकल करते पकड़ में आता है तो उसकी संपूर्ण विषयों की परीक्षा और रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा। छात्र परीक्षार्थी पर मारपीट या अन्य किसी कारण से एफआईआर दर्ज हुई तो वह पूरी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएाग।

बोर्ड परीक्षाओं में दोषियों पर होगी कार्रवाई

बोर्ड परीक्षाओं में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने समीक्षा बैठक आयोजित की भी। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बोर्ड अफसरों को निर्देश दिए कि परीक्षाओं में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में परीक्षा व्यवस्था ठीक से चलती रहे।

Back to top button