Technology

Motorola का नया फोन नये फीचर्स के साथ मार्केट में तूफान मचा रहा है,जाने कीमत

 Motorola Edge 50 को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के एक नए फोन को लाने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 50 Neo है। लॉन्च से पहले टिपस्टर Evan Blass (@evleaks) ने इस फोन के डीटेल रेंडर्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर के अनुसार यह फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में मोटो एज 50 की तरह ही एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।

 MOTOROLA EDGE 50 FICHURES : मोटोरोला (Motorola) मीडिया हाउस द्वारा इस फोन की बातें सामने आई है, अपनी एज 50 सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 50 5G है। कंपनी इस सीरीज के Edge 50 Ultra, फ्यूजन और प्रो मॉडल्स को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इस फोन को TDRA, FCC और EEC से अप्रूव कर दिया है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। इसी बीच 91 मोबाइल्स और ने यह बता दिया है कि फोन की यूरोप में क्या कीमत होगी। कहां जा रहा है कि ये फोन बड़ी कंपनी को टक्कर दे सकता है।

READ MORE : https://128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला Samsung का 5g स्मार्टफोन

 MOTOROLA EDGE 50 PRICE :  12जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 35,999 रुपये खर्च करने होंगे। खास बात है कि बैंक ऑफर में आप इस फोन को 2 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल सकता है। मोटोरोला का यह फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा, IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग और 68W की फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स से लैस है।

Back to top button