विभिन्न कार्यालयों में करीब 60 से अधिक प्राध्यापक अटैच, अब इन्हें मूल कार्यस्थल पर लौटने का आदेश जारी
विभिन्न कार्यालयों में करीब 60 से अधिक प्राध्यापक अटैच, अब इन्हें मूल कार्यस्थल पर लौटने का आदेश जारी

भोपाल। विभिन्न कार्यालयों में करीब 60 से अधिक प्राध्यापक अटैच हैं। अब इन्हें मूल कार्यस्थल पर लौटने का आदेश जारी किया गया है। इनमें से कुछ प्राध्यापकों को विभाग ने रिलीव भी कर दिया है, लेकिन अभी भी कई संचालनालय में पदस्थ रहने के लिए प्रयास में लगे हैं।
इस आदेश के बाद सतपुड़ा, मंत्रालय व विभाग की विभिन्न शाखाओं में लंबे समय से ओएसडी के तौर पर कार्यरत प्राध्यापक भी हैं। उच्च शिक्षा विभाग में ओएसडी स्तर के स्वीकृत पद पांच हैं, लेकिन करीब 18 प्राध्यापकों को ओएसडी बना रखा है। पांच ओएसडी को छोड़कर शेष का वेतन भी विभिन्न कॉलेजों से निकल रहा है।
वहीं इनमें कुछ ओएसडी तो ऐसे हैं जिनकी सर्विस का लंबा समय सिर्फ प्रशासकीय कार्य में बीता है। कॉलेजों में पढ़ाने का काम ज्यादा किया ही नहीं। इनके पास कुल 20 साल का पढ़ाने का अनुभव भी नहीं है। कुछ ओएसडी ऐसे हैं जो कुछ समय के लिए कॉलेज जाते हैं और वापस विभाग में प्रशासनिक कार्य में वापस आ जाते हैं।
हालांकि इस तरह के आदेश कई बार जारी हुए हैं। उच्च शिक्षा विभाग संचालनालय में समय-समय पर अटैच किए गए प्राध्यापकों की रवानगी कॉलेजों में कर दी गई है। इसको लेकर बीते सप्ताह आयुक्त निशांत वरवड़े ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से उनके मूल पदस्थापना स्थल पर ज्वाइन करने को कहा था। इसके बाद कई प्राध्यापक कॉलेज में ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। बता दें कि कॉलेजों में प्राध्यापकों के 11 हजार में से साढ़े तीन हजार पद खाली हैं।