जीवन भर ये एहसान नहीं भूलूंगी’, हैरदाबाद के लिए उड़ा मोहन यादव का एयर एंबुलेंस

सतना: प्रयागराज महाकुंभ से वापस हैदराबाद जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल परिवार को डॉ. मोहन यादव ने बेहतर इलाज के लिए रविवार को निशुल्क सुविधा देने की बात कही थी. डॉ. यादव ने परिवार को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद घर भेजने का आश्वासन दिया था. अब सोमवार को पीड़ित परिवार को एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा दी गई. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को इसके लिए बहुत आभार व्यक्त किया.
प्रतिमा बागरी ने की थी मदद की पहल
रविवार को सीएम मोहन यादव सतना के अल्प प्रवास पर आए थे. उसी समय रैगांव विधायक और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने पीड़ित परिवार की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराई थी. पीड़ित परिवार ने सीएम के सामने अपने घायल परिजन को हैदराबाद ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की मदद मांगी थी. जिसके बाद डॉ. यादव ने एयर एंबुलेंस मदद उपलब्ध कराने को मंजूरी दे दी थी.जिसके बाद सोमवार को परिवार को एंबुलेंस से सतना एयरपोर्ट लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल युवती सहित उसके 3 परिजन को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद रवाना किया गया.
पीड़िता की बहन ने कहा- ये एहसान कभी नहीं भूलूंगी
प्रदेश सरकार की इस मदद के बाद पीड़ित परिवार ने प्रतिमा बागरी सहित मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया. राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “परिवार ने मुझसे मदद के लिए संपर्क किया था. मैंने इनकी स्थिति को समझते हुए मुख्यमंत्री से इनकी मुलाकात कराई थी और उन्हें स्थिति से अवगत कराया था. सीएम ने इनकी परिस्थितियों और बेहतर इलाज की आवश्यकता को समझते हुए एयर एंबुलेंस की मदद देने का निर्देश दिया था.” घायल युवती की बहन तोशा ने प्रतिमा बागरी को धन्यवाद दिया और कहा “ये एहसान मैं कभी नहीं भूलूंगी”