विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने बरसी महोत्सव में लगाई हाजिरी, सत्संग में सतगुरू सांई ईश्वरशाह से लिया आशीर्वाद
सत्संग में सतगुरू सांई ईश्वरशाह से लिया आशीर्वाद
कटनी। संतनगरी माधवनगर में सतगुरु बाबा माधवशाह बाबा नारायणशाह क़े दो दिवसीय वर्सी महोत्सव में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वर्सी महोत्सव के दूसरे दिन आज 10अक्टूबर को कटनी सहित अन्य शहरों से बडी संख्या में अनुयायियों की भारी भीड उमडी। कटनी सहित जबलपुर के जनप्रतिनिधियों ने सतगुरु सांई बाबा ईश्वरशाह से आशीर्वाद लिया। विधायक संदीप जायसवाल, नगर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष चमन लाल आनंद, सुनील उपाध्याय, पार्षद सुमन राजू माखीजा, ईश्वर बहरानी, गोविंद चावला, शिब्बू साहू, हीरा सहजवानी, प्रकाश आहूजा, निरंजन पंजवानी ,पंकज आहूजा ,सोनू नागवानी, वीरू तीर्थानी, हरे माधव दरबार क़े सेवादार दिनेश जैसवानी, प्रीतम सिद्धवानी सहित बडी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।सत्संग में स्क्रीन पर बाबा नारायण शाह जी बाबा माधवशाह जी की जीवनी और चमत्कारिक लीलाओं का प्रदर्शन देखकर श्रद्धालुओं आत्ममुग्ध हो गये सत्संग के बाद बाबा ईश्वरशाह ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया तथा विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
दो दिवसीय बरसी महोत्सव पर निगम द्बारा साफ सफाई शुद्ध पेयजल, प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी।