katniLatestमध्यप्रदेश

MLA संजय पाठक के प्रयासों से 34 करोड़ से स्कूल एवं 3 करोड़ से सड़क, नलजल योजना जैसे विकास कार्यों की सौगात

  • विजयराघवगढ़ के करेला में हुआ सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन
  • विजयराघवगढ़ में पांच सालों में हजारों करोड़ के विकास कार्य हो रहे हैं : संजय पाठक
  • विधायक संजय पाठक करेला, चपना, दड़ोरीहथेड़ा, परसवाराखुर्द, बहिरघटा में किया भूमिपूजन लोकार्पण
  • 34करोड से स्कूल एवं 3 करोड़ से सड़क,नलजल योजना जैसे विकास कार्यों की सौगात

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक MLA संजय पाठक ने आज करेला, चपना, दड़ोरीहथेड़ा, परसवाराखुर्द, बहिरघटा आदि ग्रामों में 37 करोड़ के विकास कार्यों की सौगातों का लोकार्पण भूमिपूजन किया इसमें करेला में 34करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल,1.32 करोड़ से दडौरी से हथेड़ा पहुंच मार्ग के मजबूती करण कार्य, घुघरी में 55 लाख नलजल योजना एवं 20 लाख से स्टॉप डैम भूमिपूजन, बहिरघटा खिरहनी में सड़क एवं अन्य विकास कार्यों को सौगात प्रदान की।

wp 1696342025136

सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि विधानसभा में बच्चों को अच्छी शिक्षा और और वे अपने सपने साकार कर सकें,इसके लिए लगातार प्रयास कर स्कूलों का उन्नयन कराया जा रहा है । लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए बरही के हॉस्पिटल के उन्नयन के लिए 12 करोड़ स्वीकृत हो गए है कल सुबह बरही में बरही हॉस्पिटल के नवीन भवन का भूमिपूजन होगा।

wp 1696342043371

विजयराघवगढ़, बरही में महाविद्यालय अनेकों नए विषय की क्लास चल रही है विधानसभा में रोजगार देने वाली अब तीन आईटीआई हो गई है क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से ही मैंने विधानसभा में दो सीएम राइज स्कूल राज्य सरकार से स्वीकृत कराए है कुछ दिनों पहले कारीतलाई में भूमिपूजन हुआ है आज करेला में भूमिपूजन के साथ ही स्कूल का कार्य प्रारंभ हो गया है।

wp 1696342035463

इसी तरह विधानसभा में दो प्रधानमंत्री श्री विद्यालय भी चरी एवं बिचपुरा में स्वीकृत हुए है। पिछले पांच वर्षो में विधानसभा में हजारों करोड़ के विकास कार्य निरंतर जारी है आज भी 300 सौ करोड़ के कार्य स्वीकृति टैंडर के पश्चात उनका कार्य प्रारंभ है ।
सीएम राइज स्कूल में छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी हिंदी माध्यम में सबसे अच्छी शिक्षा मिलेगी। ये शैक्षणिक व्यवस्था प्रायवेट स्कूल की तर्ज पर होगी। 34 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल भवन को बनाया जाएगा। जिसमें छात्र छात्राओं को सुर्व सुविधायुक्त अध्ययन कक्ष,लाईब्रेरी, प्रयोगशाला, स्टडी रूम, खेल मैदान सहित अन्य आधुनिक तकनीक से सुसज्जित व्यवस्थाएं मिलेगी। जिनमें की जाएगी। विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा जायसवाल,सुधा कोल,उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, सतीश तिवारी, राजेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष शिवगोपाल चतुर्वेदी, मनीष मिश्रा, प्रमोद सोनी, जयवंत सिंह, रंगलाल पटेल , डारेश्वर पाठक, लालजी मिश्रा काशी गुप्ता,सहित जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता क्षेत्रवासियों की उपस्तिथि रही।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet