katniLatest

बजट में किसानों मजदूरों व्यापारियों, का कोई ध्यान नहीं रखा- मिथलेश जैन

कटनी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिथलेश जैन नेबजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  केंद्र सरकार की आज प्रस्तुत बजट में कुछ खास नया नहीं है। चुनाव में भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है महिलाओं युवाओं किसानों मजदूरों व्यापारियों, का कोई ध्यान नहीं रखा गया है लोग इस बजट से निराश हुए हैं।

Back to top button