Latest

Mission Qatar : कहानी कतर की, ‘मैं भारत आ गया, तुम भी आ जाओ’, कतर में थी पत्नी, फिर भी नहीं लगी भनक

Mission Qatar : कहानी कतर की, 'मैं भारत आ गया, तुम भी आ जाओ', कतर में थी पत्नी, फिर भी नहीं लगी भनक

Mission Qatar : कहानी कतर की, ‘मैं भारत आ गया, तुम भी आ जाओ’, कतर में थी पत्नी, फिर भी भनक नहीं लगी। कतर में पूर्व भारतीय नौसैनिकों को पहले मौत की सजा, फिर उसे बदलकर उम्रकैद और अब वतन वापसी. ये कहानी किसी फिल्म की नहीं, बल्कि रियल स्टोरी है. बता दें कि सभी पूर्व नौसैनिक दोहा के अल दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजिज में काम करते थे, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी. फिर भारत सरकार की अपील पर कतर के अमीर ने सजा को उम्रकैद में बदल दिया. हालांकि, सरकार ने अब इन्हें रिहा करा लिया है, लेकिन इस पूरे मिशन को सीक्रेट रखा गया था.

पूर्व नौसैनिकों के परिवार को भी नहीं थी जानकारी

सरकार ने इस मिशन को इतना सीक्रेट रखा था कि कतर से 8 नौसैनिकों को रिहा कराने के मिशन की जानकारी उनके परिवार को भी नहीं थी. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी पूरे मामले पर खुद निगरानी रखे हुए थे. अब पीएम मोदी 14 फरवरी को कतर जा रहे हैं, जिसकी जानकारी विदेश मंत्रीलय ने दी है. बता दें कि पीएम मोदी का 13 और 14 फरवरी को यूएई दौरा पहले तय था, लेकिन कतर जाने की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी. पूर्व नौसैनिकों की स्वदेश वापसी के बाद इसकी जानकारी दी गई है.

पत्नी कतर में थी, लेकिन फिर भी नहीं लगी वापसी की भनक

दैनिक भास्कर रिपोर्ट के अनुसार, मिशन को इस कदर सीक्रेट रखा गया था कि एक पूर्व अफसर की पत्नी कतर में रह रही थीं, लेकिन उनको भी इसकी जानकारी नहीं थी. जबकि वो लगातार अपने पति से मिल रही थीं. स्वदेश वापसी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया और बताया कि भारत लौट आया हूं, अब तुम भी लौट आओ.

Back to top button