
कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी बायपास मार्ग स्थित एक ढाबा में खाना खाने आए नरसिंहपुर निवासी एक ग्राहक की 8 लाख रूपए कीमती स्कार्पियो जीप अज्ञात बदमाश लेकर चंपत हो गए। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के यादव कालोनी निवासी 52 वर्षीय चेतराम पिता टीकाराम साहू गतदिवस अपनी स्कार्पियो जीप क्रमांक एम.पी.40सीए-5432 में सवार होकर तेवरी बायपास मार्ग स्थित काकटेल ढाबा खाना खाने गए। इसी दौरान ढाबा के बाहर खड़ी उनकी 8 लाख रूपए कीमती स्कार्पियो जीप को अज्ञात बदमाश लेकर चंपत हो गए। चेतराम ने स्कार्पियो जीप चोरी जाने की शिकायत स्लीमनाबाद थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धारा 379 के तहत दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।