Latest

पठरा हनुमान मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन, समाजसेवी लकी श्याम सचदेवा द्बारा विशाल भंडारे का आयोजन

कटनी। हनुमानजी के प्रकाटोत्सव पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बडवारा मार्ग पर स्थित पठारा गांव में हनुमानजी के मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नगर के युवा समाजसेवी लकी श्याम सचदेवा द्बारा हर वर्ष पठरा मंदिर में हनुमानजी के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है इस वर्ष 12अप्रैल शनिवार को सुबह 11बजे महाआरती होगी तथा 12बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने दूरदराज से बडी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। समाजसेवी लकी श्याम सचदेवा ने समस्त धर्मप्रिय नागरिकों से आग्रह किया है कि पठरा मंदिर पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित करें।

Back to top button