katniमध्यप्रदेश

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने जलाया आतंकवाद का पुतला,मिशन चौक में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन

 

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने जलाया आतंकवाद का पुतला,मिशन चौक में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्श

कटनी/ मुड़वारा ब्लॉक कांग्रेस एवं जिला शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष आफताब चोखे भाईजान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम जफर की अगवाई में कटनी शहर के मिशन चौक में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया
जिस पर मुस्लिम समाज के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफताब भाई जान ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या ने देश को झकझोर दिया है जिसका हम सब विरोध करते हैं

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जफर ने कहा हमारा मुस्लिम समाज आज भारत देश के साथ खड़ा है पाकिस्तान के खिलाफ हिंदुस्तान की सरकार जो भी निर्णय लेगी हम सब लोग उनके साथ है

इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री कैस अहमद लिपपू भाई नगीना मस्जिद के पैसे इमाम अब्दुल रहीम मोजन साहब नगीना मस्जिद अब्दुल रहीम शकील भाईजान हाजी नूर उल हक अजमेर भाई सपक कुरैशी मुफीद कुरैशी ईशा खान सिकंदर भाई पूर्व पार्षद नासिर खान इलियास भाई मोहसिन भाई अरशद भाई आफताब अली तैयब भाई मोहम्मद सलीम मोहसिन खान फैजान फरहान मोहम्मद शरीफ नादिर भाई जान चिप वाले हाशिम भाई जमाल भाई अन्य अल्पसंख्यक के लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया

 

Back to top button