प्रभारी मंत्री श्री सिंह रविवार को कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रभारी मंत्री श्री सिंह रविवार को कई कार्यक्रमों में होंगे शामि
कटनी।प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह रविवार 20 अप्रैल को कटनी प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री सिंह रविवार को दोपहर 12.30 बजे नरसिंहपुर जिले के ग्राम लोलरी से सड़क मार्ग से कार द्वारा व्हाया जबलपुर होते हुए दोपहर 3 बजे कटनी पहुंचेंगे। इसके तत्काल बाद मंत्री श्री सिंह विधायक मुडवारा श्री संदीप जायसवाल के बरही रोड स्थित निवास जायेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 3 .30 बजे सर्किट हाउस कटनी में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह शाम 4 .30 बजे साधुराम स्कूल परिसर में आयोजित पुस्तक मेला में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे शाम 5.45 ग्राम पडुआ में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में शिरकत करने के बाद यहां से शाम 6.15 बजे ग्राम लोलरी के लिए प्रस्थान करेंगे।