एमपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
एमपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
एमपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी। मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें, तो इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम सहित 19 जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है ¹।
पूर्वी मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, जिसके कारण कई जिलों में ओले-बारिश की संभावना है ¹. इसके अलावा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है ¹।
बारिश और ओले गिरने की संभावना वाले जिले
– जबलपुर
– शहडोल
– छिंदवाड़ा
– नरसिंहपुर
– डिंडोरी
– बालाघाट
– मंडला
– सिवनी
– उमरिया
– कटनी
– अनुपपुर
– सागर
– खरगोन
– दमोह
– पन्ना
– सतना
– मऊगंज
– मैहर
– सीधी
– सिंगरौली
– भोपाल
– इंदौर
– रीवा
– पांढुर्णा
– ग्वालियर-उज्जैन
राजधानी भोपाल और इंदौर में काले बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है । अरब सागर में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। बंगाल की खाड़ी में तमिलनाडु के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। गहरे कम दबाव के क्षेत्र से केरल, तमिलनाडु होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के असर से जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
अरब सागर में बनी मौसम प्रणाली के 48 घंटे में अवदाब के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इस वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने रहेंगे। साथ ही जबलपुरर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में बारिश का सिलसिला बना रहेगा। शेष क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
इंदौर के रीगल क्षेत्र में 35 मिनट में बरसा 15 मिमी पानी
गुरुवार को इंदौर शहर में दिनभर बादल छाए रहे और शाम चार बजे बाद धूल भरी तेज आंधी 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। इसके बाद रीगल, पलासिया व विजयनगर क्षेत्र में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। रीगल स्थित मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्टेशन पर शाम 5.20 तक 35 मिनट में 15 मिमी बारिश दर्ज हुई।
वहीं एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर रात 8.30 बजे तक 2 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शुक्रवार को शहर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। शाम के समय हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में दृश्यता 2500 मीटर तक पहुंच गई।
धूल भरी आंधी के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। दिन में छाए बादलों के कारण और दो दिन से शहर में हो रही बारिश के कारण शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 31.4 डिग्री दर्ज किया गया।
दिखाई दिया धुंध का असर
इंदौर में बादलों के कारण रात में गर्मी व उमस का असर भी बढ़ा। इस वजह से गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। शाम को हुई बारिश के कारण रात में भी शहर में धुंध का असर दिखाई दिखाई दिया।
इन जिलों में होगी बारिश
इंदौर, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, बड़वानी, आलीराजपुर, जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले में रुक-रुककर बारिश के आसार हैं।