FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

छात्रावासों में शुरू होगी मेस सुविधा: जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों पर सीएम की बड़ी घोषणा

छात्रावासों में शुरू होगी मेस सुविधा: जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों पर सीएम की बड़ी घोषणा

कटनी। जिले में संचालित छात्रावासों में मैस की सुविधा नहीं होने को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
पिछले दिनों पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने भी श्री विश्वकर्मा से मैस की सुविधा नहीं होने की वजह से परेशानियों से अवगत कराया था।
जिसको गंभीरता से लेते हुए श्री विश्वकर्मा द्वारा छात्राओं की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विभागीय मंत्री के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री को भी छात्राओं की परेशानी से अवगत कराया था। श्री विश्वकर्मा के प्रयासों को सफलता मिली है।
विगत दिवस मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विभागीय छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के लिए मेस संचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा इसके लिए 31 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा राशि स्वीकृत किए जाने के बाद अब पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विभागीय छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों न केवल मेस संचालन की सुविधा मिलेगी, वरन उन्हें परेशानियों से भी निजात मिलेगा, जिससे अब वे अपना समय अध्ययन मेंं केन्द्रित कर पाएंगे।
जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया है।

Back to top button