katniLatest

विजयराघवगढ़ के बेटे बलिदानी प्रदीप पटेल की स्मृतियां होंगी संरक्षित

विजयराघवगढ़ के बेटे बलिदानी प्रदीप पटेल की स्मृतियां होंगी संरक्षित

विजयराघवगढ़ के बेटे बलिदानी प्रदीप पटेल की स्मृतियां  संरक्षित होंगी

शहीद प्रदीप पटेल की स्मृति में प्रतिमा एवं स्टेडियम की स्थापना:संजय सतेंद्र पाठक

करोड़ की सहायता राशि परिवार को दी जाएगी

स्थानीय मिडिल स्कूल का नामकरण अमर शहीद प्रदीप पटेल के नाम पर किया जाएगा

कटनी। विजराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सतेंद्र पाठक ने कहा कि अमर शहीद बलिदानी प्रदीप पटेल की स्मृति में उनकी प्रतिमा एवं एक स्टेडियम का निर्माण सरकार द्वारा किया जाएगा एवं 1करोड़ की सहायता राशि परिवार को दी जाएगी तथा मिडिल स्कूल का नामकारण बलिदानी प्रदीप पटेल जी के नाम पर किया जाएगा।यह कदम शहीद पटेल की शहादत और उनके बलिदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

विधायक संजय पाठक ने कहा “प्रदीप पटेल ने अपने जीवन की आहुति देकर देश की रक्षा की। उनके बलिदान को सहेजना और आने वाली पीढ़ियों को उनकी वीरता से अवगत कराना हमारी जिम्मेदारी है। इस दिशा में हम एक स्थानीय स्टेडियम और उनकी प्रतिमा का निर्माण करेंगे जो न केवल उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि होगी बल्कि क्षेत्र के युवाओं के खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगी।”

स्टेडियम और प्रतिमा का निर्माण से क्षेत्र में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही शहीद प्रदीप पटेल की अमर यादें हमेशा जीवित रहेंगी। स्थानीय लोगों ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए विधायक का धन्यवाद किया और इस परियोजना की जल्दी पूरी होने की कामना की।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button