Breaking
15 Oct 2024, Tue

दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन कर्मचारियों को विगत 06-07 माहों के वेतन भुगतान क़े लिए सौंपा ज्ञापन

IMG 20240920 WA0026

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 20 सितंबर को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं अजाक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में आदिम जाति व अनुसूचित जाति विभाग के स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन कर्मचारियों को विगत 06-07 माहों के वेतन भुगतान की मांग के निराकरण बावत माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम से श्रीमान विवेक गुप्ता डिप्टी कलेक्टर कटनी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया संघ ने अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द बजट आवंटन जारी कर कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाये मांग का निराकरण नहीं होने पर 27 सितंबर को भोपाल में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञापन सौपने मे पदाधिकारी राकेश जासूजा सौरभ सिंह अजय गौतम अजाक्स संघ अध्यक्ष सोहन चौधरी अरविंद धुर्वे मनोज श्रीवास धर्मेन्द्र हरीश कमलेश पांडे ज्ञानेन्द्र पांडे राकेश पांडे प्रभु द्विवेदी सतीश पटेल नीलेश हामिद रत्ना ज्योति आशा वर्षा सोहन मथुरा प्रसाद सत्येन्द्र अजमुद्दीन शत्रुघन रामनरेश आदि उपस्थित रहे।

   
इसे भी पढ़ें- 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता