katniLatest

माधवनगर का जायज़ा लेने पहुंचीं महापौर प्रीति संजीव सूरी, जनता से संवाद कर जानी समस्याएं

माधवनगर का जायज़ा लेने पहुँची महापौर प्रीति संजीव सूरी, जनता से संवाद कर जानी समस्याएं

कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा इन दिनों सक्रियता के साथ शहर के विभिन्न वार्डों व गलियों में पहुँचकर जनता के बीच जनता की समस्याओं को सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर समस्या का हल निकाल जनसेवा हेतु तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 20 जून गुरुवार को महापौर श्रीमती सूरी ने आचार्य कृपलानी एवं संत कंवरराम वार्ड का निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में संबंधित पार्षद व स्थानीय जनों के द्वारा सिंधु भवन के सामने निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण कर संबंधित उपयंत्री एवं ठेकेदार को कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही वार्ड में नाला साफ़ किए जाने के भी निर्देशित किया।

इसके उपरांत संत कंवरराम वार्ड में कायाकल्प के अन्तर्गत निर्माण की गई रोड का निरीक्षण किया गया, जिसने सड़क निर्माण के दौरान बेरीकेट हटा कर बड़े वाहन के चलने से कुछ जगह छतीग्रस्त सड़क पायी गई, जिसको देखते हुए महापौर द्वारा संबंधित ठेकेदार को सड़क मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान वार्ड पार्षद गोविंद चावला, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, शशिकांत तिवारी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, प्र सहा.यंत्री अनिल जायसवाल, उपयंत्री जे पी बघेल, पवन श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, ठेकेदार दीपू जायसवाल सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

Back to top button