Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

किन्नर जमात का सामूहिक आत्महत्या का प्रयास — 24 किन्नरों ने फिनायल पीया, सभी खतरे से बाहर

इंदौर। शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित नंदलालपुरा इलाके में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। किन्नर जमात के दो गुटों के आपसी विवाद के बाद करीब 24 किन्नरों ने बंद कमरे में फिनायल पी लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल एमवाय हॉस्पिटल (MYH) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत अब खतरे से बाहर है और उपचार जारी है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि किन्नरों के दो गुटों में लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित किन्नरों ने दूसरे गुट पर लगातार प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि गोली चलने जैसी कोई घटना नहीं हुई है, यह भ्रामक अफवाह है।

पुलिस अब दोनों गुटों से बयान लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगी।

यह मामला देश में किन्नर समाज के सामूहिक आत्महत्या के प्रयास का पहला बड़ा मामला माना जा रहा है, जिसने सभी को चौंका दिया है।

Back to top button