Maruti Alto K10 CNG कार वही सफल का मजा अब नए तरीके से ले मारुति Alto k10 CNG
Maruti Alto K10 CNG Car : भारत की सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 के सीएनजी वेरिएंट्स की काफी मार्केट में बिक रही है जिसको लेकर मारुति कंपनी ने ग्राहकों के लिए आकर्षण डिस्काउंट दिया है और इसे आप लोन पर भी ले सकते हो । हर महीने काफी संख्या में लोग इसे फाइनैंस कराते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ऑल्टो के10 सीएनजी के LXI S-CNG और VXI S-CNG वेरिएंट्स की लोन, डाउन पेमेंट और मासिक किस्त के साथ ही ब्याज समेत सारी डिटेल बताते हैं।
Maruti Alto K10 CNG Car EMI plan: भारत में हर तीसरी कार सीएनजी कार बिक रही है , भारत लगातार ऑटो सेक्टर में सीएनजी कारों में वृद्धि कर रहा है,देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 के सीएनजी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस महज 5.74 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी माइलेज 33.85 km/kg तक की है। जो लोग अपने लिए सस्ती कीमत और धांसू माइलेज वाली फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए ऑल्टो के10 सीएनजी अच्छा विकल्प है, आपको यह कर सबसे कम ब्याज दरों में मार्केट में उपलब्ध है।
READ MORE ;http://Toyota SUV पर आया पूरी दुनिया का दिल लोगो का एक साथ दिल भारत की सबसे VIP गाड़ी.
Maruti Alto K10 CNG Car कीमत ,फीचर्स : मारुति सुजुकी ऑल्टो 10 सीएनजी के बारे में बताएं तो इसके LXI S-CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 5.74 लाख रुपये और VXI S-CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 5.96 लाख रुपये है। ऑल्टो के10 सीएनजी में 998 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगी है, जो कि संयुक्त रूप से 55.92 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस किफायती सीएनजी कार में टचस्क्रीन, एसी, पावर विंडो, एबीएस और एयरबैग्स समेत काफी सारे और भी फीचर्स हैं। चलिए, अब आपको ऑल्टो के10 सीएनजी के दोनों वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल बताते हैं।