katniमध्यप्रदेश

हरे माधव सेवा मंडल की वार्षिक सभा आयोजित किये जायेंगे अनेको सेवा कार्य

...

हरे माधव सेवा मंडल की वार्षिक सभा आयोजित किये जायेंगे अनेको सेवा कार्

कटनी -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा माधव शाह सेवा मंडल व बाबा माधव शाह चिकित्सालय माधव नगर कटनी की वार्षिक आम सभा 2023-24 का आयोजन आज दिनांक 5 नवंबर मंगलवार दोपहर 12 बजे बाबा माधव शाह भवन माधव नगर कटनी में किया गया बाबा माधव शाह सेवा मंडल का गठन 1961 में सूक्ष्म रूप में शहंशाह सतगुरु बाबा नारायण शाह जी ने प्रारंभ किया यह मंडल सिंधी समाज के निम्न व गरीब असहाय, लाचार,बेसहारा परिवारों का भरण पोषण हो सके ।

 

हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के पावन सानिध्य व अपार दया मेहर से बाबा माधव सेवा मंडल एक विशाल वट वृक्ष का रूप ले चुका है मंडल द्वारा 200 गरीब परिवारों का भरण पोषण प्रतिमाह किया जाता है
जिसमें गेहूं व आटा, चावल, दाल, शक्कर, नमक, सर्फ, रिफाइन तेल, साबुन, तोष,बिस्किट,नमकीन, इत्यादि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रातः 6:00 बजे दिया जाता है व तीज- त्योहार पर फल फ्रूट मिठाइयां का भी वितरण किया जाता है सतगुरु बाबा माधव शाह साहिब जी सतगुरु बाबा नारायण शाह साहिब जी प्रातः काल जरूरतमंदों को उनके घर के बाहर राशन छोड़कर चले आते थे जैसे किसी को भी ना पता चले की कहां से आया है लेकिन जिसको मिलता था उसको पता था कि मेरे सतगुरु जी ही मेरे ऊपर दया मेहर करने मेरे खाने की व्यवस्था करके गए हैं उसी कड़ी में आज भी हाजिरां हजूर शाहों के शाह सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी प्रेरणा व आशीर्वाद से कृपा पात्र सेवकों द्वारा लाचार, वृद्ध माताओ, बुजुर्गों को घर पहुंचा कर राशन का लाभ दिया जा रहा है

 

इसे भी पढ़ें-  दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन महाकौशल विंध्य रीजन का मिलन समारोह संपन्न

जिसका कोई नहीं उसका सतगुरु है यारों

बाबा माधव शाह सेवा मंडल द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाएं जैसे गरीब कन्याओं की शादी में आर्थिक सहयोग गरीब बालक बालिकाओं को काफी, किताब व पठन सामग्री का वितरण अंतिम संस्कार पर काठ कफन के लिए सहयोग राशि 24 घंटे निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध सिलाई मशीन, ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर व वॉकर का वितरण सभी कार्ड धारी परिवारों को बाबा माधव शाह चिकित्सालय में निशुल्क इलाज व दवाइयांफ्रीजर की व्यवस्था आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए राशि व राशन खाद्य सामग्री की व्यवस्था प्राकृतिक आपदा जैसे करोना काल, बाढ़ में सहयोग lआज की इस बैठक का संचालन चेतन हिंदुजा जी (गुरु घर सेवक) (जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कटनी) द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 – 24 में बाबा माधव शाह चिकित्सालय को सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी की दया मेहर से हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति माधव नगर कटनी द्वारा 25 लाख रुपए का सहयोग किया गया है

 

बैठक में कटनी नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही जिसमें दादा गंगाराम कटारिया, दादा झमटमल ठारवानी, करमचंद असरानी, चेतन हिंदूजा,राजकुमार मखीजा, ठाकुरदास रंगलानी, संतोष आहूजा, प्रीतम दास मदनानी, लालचंद कारडा, भगवान दास तिलवानी, गिरधारी लाल बासरानी, अशोक कुमार बैसानी, अजीत पोपटानी, खैराज जेवरानी, श्याम पाहुजा, डा़ वी,एम राजपाल, जाडामल माटानी, लख्मीचंद डोड़ानी, नवीन मोटवानी, मोहन दास लधवानी, वरियल दास वाधवानी,बबल कटारिया, पहलाज राय चेतवानी,अशोक कारडा, अशोक वीरवानी, रामचंद्र मूलवानी,दीपक मिहानी उपस्थित रहे आम सभा समापन के पश्चात हरे माधव प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button