वनवासी विकास परिषद की बैठक में हुए कई निर्णय

कटनी(YASHBHARAT.COM)।वनवासी विकास परिषद की प्रांत व जिला कोर समिति की बैठक संजय आनंद बंगला में हुई सम्पन्न। जिसमे स्थापना दिवस, श्राद्धे बाला साहब देशपांडेय का स्मारक, श्रद्धा जागरण, खेल कूद ऐप, मासिक समाचार पत्रिका अपना संचार, वन बंधु व पंच परिवर्तन और संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम कि रूपरेखा बनी। जिसका सतना में संघ प्रमुख द्वार बैठक में तय हुआ।वनवासी विकास परिषद के लिए आगामी कार्यक्रमो को करने विमर्श हुआ और जिला युवा आयाम प्रमुख का कर्तव्य जयपाल सिंह सरपंच भानपुरा कला को सौपा गया। जिसमे बसंत चेलानी प्रांत नगरी आयाम प्रमुख, तुसलीदास तिवारी विभाग संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष बाबू सोंधिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार आनंद, जिला सचिव महेंद्र सिंह चंदेल, जिला संगठन मंत्री कमल सिंह, सहसचिव सुनील रावत, जिला हितरक्षा प्रमुख नरेंद्र सिंह, रोशन सिंह, आरोग्य रक्षक खंड प्रमुख लाल सिंह धुर्वे और ईश्वर सिंह, नगर उपा. गोविंद सिंह, नगर सचिव ज्ञान सहजवाणी आदि की उपस्थिती रही।