Latest

Manipur: इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर दोबारा पड़े वोट, 81.6 प्रतिशत मतदान

Manipur: इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर दोबारा पड़े वोट, 81.6 प्रतिशत मतदान

Manipur: इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर दोबारा पड़े वोट, 81.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया।  इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर सोमवार को हुए पुनर्मतदान में कुल 81.6 प्रतिशत वोटिंग हुई. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी मतदान केंद्र से कोई अप्रिय घटना या हिंसा की सूचना नहीं मिली।

अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें दावा किया गया है, एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट को मोइरंगकम्पु साजेब में मतदान केंद्र खाली करने की धमकी दी है.

वोटिंग अमान्य घोषित

चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग को अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद पुनर्मतदान हुआ है. संघर्ष प्रभावित मणिपुर में शुक्रवार को इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर 72 प्रतिशत मतदान हुआ था.

मतदान के दौरान हिंसा

इस दौरान गोलीबारी, धमकी दिए जाने, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम को नष्ट करने और बूथ कैप्चरिंग होने के आरोप सामने आए थे. सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे संपन्न हुआ.

11 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

चुनाव अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को दंगे जैसी स्थिति से प्रभावित रहे सभी 11 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता सुबह से ही कतार में खड़े थे. सोमवार को किसी गड़बड़ी या हिंसा की सूचना नहीं मिली.

Back to top button