EntertainmentLatestमनोरंजन

ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का पहला बयान: खुद को भाग्यशाली मानती हूं

...

ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का पहला बयान: खुद को भाग्यशाली मानती हूं।  अरबाज खान से तलाक लेने की वजह मलाइका और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप को बताया गया. आगे ये बात सच भी हुई. लेकिन काफी दिनों से मलाइका और अर्जुन की ब्रेकअप की बात सुनने में आ रही थी, जिसके बारे में मलाइका ने बात की है।

मुंबई पुलिस को सलमान खान के खिलाफ धमकी भरा मैसेज, इतने करोड़ में बन सकती है बात; वरना बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा हर वक्त चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्हें काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है, जिसकी वजह उनकी पिता की डेथ थी. लंबे वक्त से ऐसी बातें सामने आ रही थी, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि मलाइका अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच काफी उलझी हुई हैं.

कुछ वक्त पहले मलाइका और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ उनके ब्रेकअप की भी खबरें भी फैल रही थी. लेकिन हाल ही में मलाइका ने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की. हालांकि, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की कोई कंफर्मेशन नहीं दी है. लेकिन कई सारे मौकों पर दोनों को साथ देखा गया है.

फैसलों से मिला जिंदगी को आकार

हाल ही दिए गए एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपनी जिंदगी में लिए गए फैसलों के बारे में बात करते हुए बताया कि सभी फैसले उनकी जिंदगी को एक आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. मलाइका ने इस दौरान जो भी बताया है, वो सभी अर्जुन के साथ ब्रेकअप की खबरों को और मजबूत करते हैं.

इसे भी पढ़ें-  योगी सरकार की सख्ती: उत्तर प्रदेश में हड़ताल पर प्रतिबंध

तमन्ना भाटिया से ED ने पूछे तीखे सवाल: HPZ ऐप मामले में जांच

ग्लोबल स्पा मैगजीन के साथ बातचीत में मलाइका ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि मैंने जो भी फैसला लिया है, चाहे वो पर्सनल हो या प्रोफेशनल, सभी ने मेरी जिंदगी को आकार देने में भूमिका निभाई है. मैं बिना किसी पछतावे के जी रही हूं और खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि चीजें वैसी ही हुईं जैसी होनी चाहिए.

दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें इस साल की शुरुआत से फैलना शुरू हो गई थी, लेकिन इस खबर में तेजी तब आई जब मलाइका ने अर्जुन को न ही बर्थडे विश किया और न ही उनकी पार्टी में शामिल हुईं.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button