Breaking
13 Oct 2024, Sun

दमोह के बांदकपुर मार्ग पर बड़ा हादसा: ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत, 3 घायल

93875763

दमोह के बांदकपुर मार्ग पर बड़ा हादसा: ऑटो और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत जबकि 3 घायल हो गए। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में बांदकपुर मार्ग पर समन्ना मिडवे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की।

– दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में बांदकपुर मार्ग पर समन्ना मिडवे के पास भीषण सड़क हादसा।
– ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत।
– तीन लोग गंभीर रूप से घायल।
– पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
– हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  दशहरे पर इस बार भी आकर्षण का केंद्र रहेगा रावण का 80 फुट ऊंचा विशाल पुतला

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि