Maihar Road Accident: मैहर में घुसडु नदी के पास कार दुर्घटना में पन्ना के चार लोगों की मौत
Maihar Road Accident: मैहर में घुसडु नदी के पास कार दुर्घटना में पन्ना के चार लोगों की मौत
Maihar Road Accident: मैहर में घुसडु नदी के पास कार दुर्घटना में पन्ना के चार लोगों की मौत।मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर घुसडु नदी के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है। कटनी से मैहर ओर जा रही कार (एमपी 35 सी ए 5631 ) में सवार चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। कटनी से मैहर ओर आ रहे थे तभी हादसा हुआ। चारों युवक पन्ना के सिमरी देवेंद्र नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मैहर में भीषण सड़क हादसा, काल बनकर आई रफ्तार
इसी वर्ष सितंबर में भी इसी तरह का यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस हाईवा से टकरा गई थी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 23 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। तेज रफ्तार बस एक हाईवा से टकरा गई।
शव रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला
बस के अंदर फंसे मृतकों का शव रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला था। घायलों और मृतकों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। बता दें बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी।
Maihar Road Accident: मैहर में घुसडु नदी के पास कार दुर्घटना में पन्ना के चार लोगों की मौत