Breaking
13 Oct 2024, Sun

Maihar Bus Accident जेसीबी की मदद से बाहर निकाले गए यात्री, सुबह तक रेस्क्यू

IMG 20240929 WA0005

Maihar Accident जेसीबी की मदद से बाहर निकाले गए यात्री रात भर चला रेस्क्यू बस और हाइवा की टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा चपक गया था। कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए थे। जेसीबी और गैस कटर से बस बस की बॉडी काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया, प्रयागराज से नागपुर जा रही स्लीपर बस देहात थाना क्षेत्र में पत्थर लोड डंपर से टकरा गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। छह लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। जबकि 23 घायल यात्रियों को अलग अलग अस्पतालो में भर्ती कराया गया। बाद में तीन अन्य यात्रियों ने रास्ते और अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

हादसे में यूपी के प्रतापगढ़ निवासी लल्लू यादव (60) पिता राम अवतार, जौनपुर के राजू उर्फ प्रांजल (18) पिता जितेंद्र,  जौनपुर निवासी अंबिका प्रसाद (55) पिता मोतीलाल,, नागपुर निवासी गणेश साहू (2) पिता अजय कुमार साहू समेत 9 लोगों की मौत हुई है। अन्य मृतकों की देर रात तक पहचान नहीं हो पाई।

हादसे की सूचना मिलते ही मैहर एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और एसपी सुधीर अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। 9 घायलों को अमरपाटन, 7 को मैहर सिविल और 8 को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू कार्य पूरा हुआ।

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता