
आधी से भी कम कीमत में आपकी होगी Mahindra Thar, सस्ते में मिलेगा ऑफ रोडिंग का मजा
Mahindra Thar: आधी से भी कम कीमत में आपकी होगी Mahindra Thar, सस्ते में मिलेगा ऑफ रोडिंग का मजा। भारतीय कार निर्माता कंपनी Mahindra अपनी ऑफरोडर एसयूवी Mahindra Thar को लेकर बेहद पॉपुलर है और हो भी क्यों नहीं महिंद्र थार ऑन रोड और ऑफ रोड सवारी के लिए सबसे बेस्ट एसयूवी जो है. इसकी शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपए है और इसमें केवल 4 सीट का ऑप्शन आता है. इसी वजह से इस एसयूवी को फैमिली कार न मान कर एडवेंचर व्हीकल के तौर पर देखा जाता है. साथ ही ये एक बड़ी वजह है कि महिंद्रा थार में इतना बड़ा इंवेस्ट करने से लोग बचते हैं, लेकिन हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जिसको जानकार आप 16 लाख रुपए वाली महिंद्रा थार को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. आइये जानते है इसके बारे में…
Mahindra Thar का इंजन और एक्स शोरूम कीमत
फिलहाल यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है. थार आरडब्ल्यूडी 1.5-लीटर डीजल इंजन वेरिएंट में अधिकतम 117 पीएस की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क मिलता है. जबकि इसके 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में अधिकतम 150 PS की पॉवर और 320Nm का टॉर्क मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.78 लाख रुपये है. अगर आपका बजट कम है तो आइये जानते है इसके सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील के बारे में जिसके जरिए इसे आधी से भी कम कीमत में घर ले जा सकते है.
ये भी पढ़ें: मार्केट में ग़दर मचाने आया Vivo का शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त खूबियां चुरा लेगी आपका दिल
Mahindra Thar केवल 7.5 लाख रुपए में
2019 मॉडल की सेकंड हैंड महिंद्रा थार Droom Car वेबसाइट पर लिस्ट है, ये थार 4×4 सीट ऑप्शन के साथ आती है. आपको बता दें ये एसयूवी कुल 34000 किमी चली है और बाहर से देखने पर इसकी कंडीश बेहतर लगती है. Droom Car वेबसाइट पर इसे ईएमआई पर भी खरीदने का मौका मिल रहा है. इस वेबसाइट पर लिस्ट महिंद्रा थार को आप आधी कीमत में केवल 7.5 लाख रुपए में खरीद सकते हैं.